कबड्डी प्रतियोगिता

हरिद्वार- डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड एवं जन चेतना सेवा मंच हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में सैनी आश्रम आर्य नगर हरिद्वार में एक दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सैनी आश्रम मैं कल दिनांक 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से शुभारंभ की जाएगी तथा 4:30 बजे पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया जाएगा सभी बालिका टीम समय से पहुंचकर स्वर्गीय सरोज सैनी को श्रद्धा सुमन अर्पण कर प्रतियोगिता को सफल बनाएं।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने टीमों को ट्रॉफी मेडल टी-शर्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा तथा प्रतिभाग करने वाली वाली सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान उनका भी उत्सवर्धन किया जाएगा।
             -: विशेष नोट :-
            “”””””””””””
1-: किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा
2-: खिलाड़ियों को प्रॉपर किट में प्रतिभाग करना होगा
3-: रेफरी का निर्णय मान्य होगा
4-: यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा
5-: प्रतियोगिता के दौरान चोट आदि लगने परअकादमी,,समिति उत्तरदाई नहीं होगी
6-: अनुशासन का पालन करना होगा बालिका खिलाड़ियों के आगमन की आशा में
जयध्वज सैनी         भारतभूषण
    अध्यक्ष                  सचिव
      मंच.                  अकादमी
सहयोग:-सैनीआश्रमपरिवार हरिद्वारउत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *