संस्कृति स्कूल में वसंत पंचमी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में सरस्वती स्तुति, गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता सहगल ने स्टाफ और छात्रों संग माँ सरस्वती की आरती उतारी, तिलक किया और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

छात्रों ने पीले वस्त्र धारण कर इस शुभ रंग का महत्व दर्शाया। उन्होंने पतंग निर्माण, स्क्रैपबुक सजावट, कलात्मक सूरजमुखी मॉडल और चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। ज्ञान और कला की देवी को समर्पित इस उत्सव में बच्चों का जोश देखते ही बना।

स्कूल निदेशक श्रीमती दिव्या पंजवानी ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संपूर्ण विद्यालय भक्ति, उत्साह और ज्ञान के प्रकाश से आलोकित हो उठा।