जीवन को आत्मसात करने को प्रेरित करता है रक्तदान: आदेश चौहान

सामाजिक सरोकारों में अग्रणी एस एम जे एन कॉलेज: डॉ आर के सिंह

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं रक्तदान : प्रो बत्रा।

17 फरवरी, 2025
हरिद्वार। आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई), जनता चैरिटेबल ट्रस्ट, वी केयर डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने रक्तदान हेतु छात्र-छात्राओं को व्याख्यान तथा अपने जीवन के अनुभवों से प्रेरित किया।

वरिष्ठ पत्रकार व प्रोफेसर मनोज सोही जी

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने  कहा कि रक्तदान एक महादान है जो मनुष्य की जान को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और रक्तदान के माध्यम से न केवल जीवन को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है बल्कि सेवा का भाव भी जाग्रत होता हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सिंह ने कॉलेज परिवार को बधाई देते हुए कहा कि एस एम जे एन पी जी कॉलेज सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रहकर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता हैं।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने अपने संदेश में सभी अतिथियों एवं रक्तदान दाताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आपके रक्त की प्रत्येक बूंद किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है यही कारण है कि इस महादान भी कहा जाता है।

प्रोफेसर बत्रा ने कहा कि रक्तदान की प्रक्रिया रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर प्रदीप त्यागी ने सभी रक्तदाता वीरों को जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती है। इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है तथा रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का भी संचार होता है।

इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता श्री कन्हैया खेवड़िया ने भी उपस्थित हो युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वैभव बत्रा, यादविंदर सिंह, शिवम त्रिपाठी, कशिश ठाकुर, कंचन रावत, जोया, पूजा अरोड़ा, दिनेश कुमार सहित कुल 55 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर में नेत्रों की जांच तथा बी एम डी परीक्षण भी किया गया। जिसमें लगभग 120 छात्र छात्राओं ने अपने नेत्रों की जांच तथा बी एम डी परीक्षण करवाया।

इस अवसर पर वी केयर से लैब टेक्नीशियन भावना शर्मा तथा योगेश कुमार, अन्नू सैनी, ब्लड बैंक के एम डी श्री राकेश कुमार, पूजा, सचिन, श्याम, हरिफ आदि उपस्थित रहे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने उपस्थित सभी रक्तदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी किसी विशेष अवसर जैसे माता-पिता का जन्म दिवस अथवा उनके विवाह की वर्षगांठ तथा अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर भी रक्तदान जैसा महान कार्य कर सकते हैं। उन्होंने अंत में रक्तदान शिविर को सफल बनाने में लगी कॉलेज की समस्त समितियों, जनता चैरिटेबल ट्रस्ट, वी केयर तथा ब्लड बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *