हरिद्वार। संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों ने हरिद्वार स्थित पूज्य श्री सदानंद जी महाराज आश्रम का दौरा किया। शिक्षकों एवं स्कूल की प्राचार्या के साथ गए विद्यार्थियों ने भक्ति, सीख और आंतरिक शांति से परिपूर्ण एक दिवसीय यात्रा का अनुभव किया।

बच्चों ने श्रद्धा के साथ पवित्र श्लोकों और भजनों का पाठ किया और आश्रम के शांत आध्यात्मिक वातावरण में पूरी तरह डूब गए। आश्रम परिवार ने उनका स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उन्हें भरपूर प्रेम व आशीर्वाद प्रदान किया, जिससे यह यात्रा अविस्मरणीय बन गई। आश्रम के भक्तों ने बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट भी वितरित किए।

इस अनुभव के बारे में बोलते हुए, संस्कृति स्कूल की प्राचार्या श्रीमती श्वेता सहगल ने कहा, “यह देखकर हृदय प्रसन्न हो उठा कि हमारे छात्र इतनी गहराई से अपनी आध्यात्मिक जड़ों से जुड़े। उन्होंने जिस शांति, अनुशासन और भक्ति का प्रदर्शन किया, वह अत्यंत सराहनीय है। यह यात्रा हम सभी के मन पर अमिट छाप छोड़ गई है।”

स्कूल की निदेशिका श्रीमती दिव्या पंजवानी ने इस यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी छात्रों और शिक्षकों को आशीर्वाद देती हूं जिन्होंने इस पावन यात्रा में भाग लिया। ऐसी अनुभवपूर्ण यात्राएं उनके जीवन मूल्यों और चरित्र को निरंतर पोषित करती रहें, यही मेरी कामना है।”
स्कूल भविष्य में भी ऐसे ही सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और शैक्षणिक समृद्धि से परिपूर्ण भ्रमणों का आयोजन करता रहेगा।