मेरठ बोर्ड कार्यालय में कार्यरत लिपिक की संदिग्ध हालात में मौत, रसोई में मिला शव

मेरठ स्थित क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के प्रधान सहायक लिपिक शिवांश वर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव सदर बाजार थाना क्षेत्र के सोतीगंज स्थित किराए के मकान में रसोईघर में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भेजकर फोरेंसिक जांच कराई गई।

शिवांश वर्मा, मूल रूप से प्रयागराज के चकतुरा लाल कॉलोनी निवासी थे और जुलाई 2024 में उनका मेरठ के क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय में स्थानांतरण हुआ था। वे सोतीगंज क्षेत्र में जसपाल सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, पांच दिन पहले उनकी पत्नी मायके चली गई थी, जिससे वह अकेले रह रहे थे।

मंगलवार को जब पत्नी ने उन्हें कॉल किया, तो जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मकान मालिक को फोन किया। जब मकान मालिक ऊपर कमरे में गया तो रसोई में शिवांश का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी मुनेश शर्मा के अनुसार, मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई और वीडियोग्राफी कराई गई है। शिवांश वर्मा के भाई राहुल को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिवांश वर्मा शराब के आदी थे। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *