हरिद्वार। जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के अंतर्गत भगवानपुर ब्लॉक की प्रतियोगिता अचीवर स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी भगवानपुर के कीड़ा मैदान पर संपन्न की गई।

प्रतियोगिता के विजेता बालक बालिकाओं को अकादमी के अध्यक्ष राजकुमार सिंधु के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार के द्वारा इस वर्ष से *नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट* मैं प्रतिभाग करने से पूर्व ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता कराई जा रही है ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित एथलीट 11 मइ 2025 को डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे *डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन (क्वालीफाई)* करने वाले एथलीट को *नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट* तिरुपति *आंध्र प्रदेश* के लिए *हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक टीम* में चुना जाएगा
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के क्रम में 18 मइ 2025 को रुड़की ब्लॉक की प्रतियोगिता *ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी ढंडेरा रुड़की* तथा खानपुर ब्लॉक की प्रतियोगिता 20 मई 2025 को *आरo पीo स्टेडियम खानपुर ब्लॉक* में आयोजित की जाएगी मेरा सभी ब्लॉक प्रशिक्षक से आग्रह है कि ब्लॉक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भेज कर अनुग्रहित करें
भारत भूषण
सचिव
हरिद्वार-उत्तराखंड