आकाश की ऊंचाई से अध्यात्म में गोता

– खुशदीप सहगल

प्रयागराज में 144 साल बाद अद्भुत संयोग में हो रहे महाकुंभ में हर दो-तीन दिन के अंतराल पर एक न एक चेहरा ऐसा उभर रहा है जिस पर मीडिया, सोशल मीडिया का फोकस टिका दिखता है. देश भर से महाकुंभ में पहुंचे रीलबाज़ भी वायरल कंटेंट के चक्कर में इन चर्चित चेहरों के पीछे-दौड़ते फिरते हैं।

शुरू शुरू में तो इन चर्चित चेहरों को भी इंटरव्यू देना खूब रास आता है. लेकिन बाद में इन्हीं कैमरों और ट्रोलिंग की वजह से इनकी नाक में दम भी हो जाता है. ट्रोलिंग के चलते ये ओवरनाइट फेम वाले चेहरे यानि वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया, माला वाली मोनालिसा और आईआईटी बाबा का क्या हाल हुआ? हर्षा रिछारिया और मोनालिसा को कुंभ छोड़ना पड़ा. आईआईटी बाबा का रोते हुए वीडियो भी सामने आया. बीते ज़माने की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भी महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने पर कई संत-साध्वियों की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा है.

महाकुंभ में आत्मिक शांति की तलाश में पहुंची पूर्व एयरहोस्टेस की. नाम है डिज़ा शर्मा. कभी स्पाइसजेट के विमानों से आसमान नापने वाली डिज़ा शर्मा अब संगम में अध्यात्म की डुबकी लगा रही है।

29 साल की डिज़ा गुजरात की रहने वाली हैं. वो अहमदाबाद से प्रयागराज पहुंची. डिज़ा के मुताबिक उन्होंने वड़ोदरा में घर खरीद रखा है. डिज़ा ने एम कॉम कर रखा है. इनके लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक ये स्पाइसजेट एयरलाइंस में फ्लाइट अटैंडेंट रह चुकी हैं. पिछले साल तक डिज़ा किसी वर्किंग वूमन की तरह ही ज़िंदगी जी रही थीं. लेकिन 24 अगस्त 2024 को मां के निधन की वजह से डिज़ा के लिए सब बदल गया. डिज़ा अपनी मां के साथ बहुत अटैच्ड रही थीं.

मां के अचानक जाने के बाद डिज़ा को मैटीयरिल्सटिक ज़िंदगी बेमायने नज़र आने लगी. डिज़ा के परिवार में पिता हैं. एक भाई है जो अपनी पत्नी के साथ अमेरिका में रहता है। डिजा शर्मा गले में पहनी रुद्राक्ष की माला को लेकर कहती हैं कि ये उन्होंने अपने महाराज से पूजा कराने के बाद ही पहनी है. डिज़ा ने खुद के एयरहोस्टेस रह चुके होने की जानकारी तो दी लेकिन उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगालने के बाद उनके और भी आयाम नज़र आते हैं. इंस्टाग्राम पर डिज़ा ने खुद को बायो में आर्टिस्ट बता रखा है.

इंस्टाग्राम पर डिज़ा के 21 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर डिजा ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बता रखा है. वहीं यूट्यूब पर डिज़ा ने प्रोफाइल में लिखा है कि उनका झुकाव लाइफस्टाइल, हेल्थ, फूड, फैशन, ग्रूमिंग और मोटिवेशन से जुड़े वीडियो शेयर करने की ओर है.

अब देखना यह है कि क्या वास्तव में ही इनकी अध्यात्म में रुचि है या फिर नेम फेम पाने का शॉर्टकट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *