हरिद्वार। संस्कृति स्कूल में दिनांक 6 फरवरी और 7 फरवरी को पाठ्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए भेल सेक्टर 3 में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में शैक्षिक भ्रमण कराया।

इस शैक्षिक भ्रमण को करने का औचित्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और लगाव की भावना को जागरूक करना है।

इस भ्रमण में बच्चों को मैदान में कई तरह के खेल खिलाए गए जिसमें मुख्यतः रस्साकशी, लेमन रेस, खो-खो इसके अलावा पार्क में स्थित तरह-तरह के झूले भी झुलाए गए।

बच्चों को पृथ्वी पर पेड़ का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार के पेड़ ,झाड़ियां और जड़ी बूटियो( पौधों के अलग-अलग प्रकार ) के बारे में भी बताया गया।

इस शैक्षिक भ्रमण पर बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने यह बताया कि इस भ्रमण के बाद प्रकृति के प्रति बच्चे सचेत है जैसे अब वह पेड़ से अतिरिक्त फूल पत्ती नहीं तोड़ रहे हैं और अपनी कृतज्ञता भी व्यक्त कर रहे हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता सहगल के अनुसार, किंडरगार्टन के बच्चों ने पार्क भ्रमण का आनंद लिया, जहाँ उन्होंने उत्सुकता और उत्साह के साथ प्रकृति का अन्वेषण किया और खेल के माध्यम से सीखा।

निदेशिका श्रीमती दिव्या पंजवानी जी ने कहा, “यह भ्रमण एक ताज़गी भरा विराम था, जिसने सीखने और प्रकृति के साथ गहरे संबंध को बढ़ावा दिया। नन्हे संस्कृतिअंस को आशीर्वाद दिया कि वे इस अनुभव को सदा आनंदित होकर याद रखें!”