बालिका कबड्डी प्रतियोo 9 को डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी

हरिद्वार उत्तराखंड एवं श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज*-फेरूपुर रामखेड़ा हरिद्वार लक्सर रोड हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सीनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 9 मार्च दिन इतवार को श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज फेरूपुर निर्भय फार्म हाउस के सामने से फेरूपुर से कटारपुर मार्ग पर खेल मैदान में किया जा रहा है।

मेरा सभी टीम कोच कैप्टन मैनेजर से आग्रह है कि प्रतियोगिता में सीनियर बालिका टीमों को निम्न कार्यक्रम अनुसार प्रतिभाग करा कर अनुग्रहित करें. कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा
        सहयोग की आशा में
              *कार्यक्रम*
1-पंजीo8 मार्च 5 बजे शाम तक
2-शुभारंभ 9 मार्च 9 बजे प्रातः
3-समापन 5 बजे शाम
4-पुरस्कार- 5:15 बजे शाम
                 *नोट*
1-खिलाड़ियों को प्रॉपर किट में खेलना होगा
2-खिलाड़ी एक ही टीम से खेलेगा
3-किसी भी प्रकार का यात्रा व भोजन भत्ता नहीं दिया जाएगा
4-प्रतियोगिता मैं चोट आदि लगने पर आयोजक जिम्मेदार नहीं होंगे
5-रेफरी का निर्णय अंतिम व मान्य होगा
6-सभी खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करना होगा
      आपके आगमन व सहयोग की आशा में….
   *जानकारी हेतु संपर्क सूत्र*
1- 7037642927
2-9897007088

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *