शिव शक्ति मंदिर में सुंदर काण्ड का हुआ पाठ

स्वदेश बुलेटिन

देहरादून। शिव-शक्ति मंदिर, सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द में मंगलवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया।

शिव शक्ति मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव( द्वादशी तिथि, 25 फरवरी 2025) के शुभ अवसर पर प्रातः 10:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।

सुंदरकांड के उपरांत दोपहर में हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया।

अध्यक्ष , सचिव और सरस्वती विहार विकास समिति के अन्य सदस्यों के साथ क्षेत्रवासी जिसमे मातृ शक्ति ने भी श्रद्धापूर्वक भाग लिया।

सचिव समिति गजेंद्र भंडारी ने बताया की विगत वर्ष शंकराचार्य जी द्वारा शिव शक्ति मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया था।

सभी के सहयोग से शिव शक्ति मंदिर आस्था और श्रद्धा का महत्वपूर्ण स्थल है।

सभी ने मंदिर समिति के प्रयासों को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *