उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने 13% वृद्धि दर्ज की 2024-25 वित्तीय वर्ष में

देहरादून,स्वदेश ब्यूरो

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने विगत 2024-2025 वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।इस वित्तीय अवधि में उतराखंड ग्रामीण बैंक ने 13% वार्षिक वृद्धि के साथ 31 मार्च 2025 को, बैंक का कुल व्यवसाय ₹13, 048 करोड़ अर्जित किया।

यह जानकारी हाल ही में उतराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरि हर पटनायक ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों के साथ साझा की।

बकौल हरि हर पटनायक बैंक की 291 शाखाओं एवम 624 ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अपने 20 लाख से ज्यादा ग्राहकों को उच्च कोटि की सेवा प्रदान कर रहा है।

बैंक का इस अवधि में ऋण जमा अनुपात 54.05% रहा तथा शुद्ध लाभ ₹78.11 करोड़ प्राप्त किया जो की बैंक की कार्यप्रणाली और ग्राहकों में अटूट विश्वास का परिचायक हैं।

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने इस अवधि में 75 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण भी किया जो देश के सौर ऊर्जा मिशन प्राप्ति में सहायक है।

महाप्रबंधक अमिता रतूड़ी ने इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में 428 शिविरों और 300 एफ एल सी कार्यक्रमों का संचालन भी किया।

चार धाम_ यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ,बद्रीनाथ ,हेमकुंड साहिब के साथ ही पर्यटन स्थल मसलन औली और धनौल्टी इत्यादि में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा 15 मोबाइल ऐटीएम युक्त वित्तीय साक्षरता वाहन भी संचालित किए जा रहे हैं

इसी वित्तीय वर्ष अवधि में उतराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा ₹ 536 करोड़ की ऋण राशि 9,584 लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं अंतर्गत स्वीकृत किए गए।

बैंक का सकल गैर- निष्पादित परिसंपत्तियां (Gross NPA) मात्र 3.25% रहा। साथ ही कुल ₹6.20 करोड़ के 320 बीमा दावों का समयबद्ध निस्तारण भी किया गया।

इस अवसर पर यूजीबी सहायक महाप्रबंधक( लेखा) पी डी जोशी के साथ वरिष्ट प्रबंधक हरीश कंडारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *